जबलपुर लोकायुक्त की कार्यवाही, कृषि उपज मंडी छपारा का उपनिरीक्षक 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया
छपारा कृषि उपज मंडी में सोमवार को एक सहायक उप निरीक्षक मनोज मरकाम को लोकायुक्त की टीम ने ₹13000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा।
जानकारी के मुताबिक बखारी के शिवम कृषि केंद्र के संचालक, शिवम तारन के द्वारा जबलपुर लोकायुक्त से शिकायत की गई थी, कि मंडी के रिकॉर्ड में स्टॉक ऑनलाइन दर्ज कराने के एवज में 13000 रुपये की रिश्वत मांगी गई थी।
व्यापारी की शिकायत पर लोकायुक्त की टीम ने उप निरीक्षक मनोज मरकाम की तलाशी ली, जिसमें मनोज मरकाम के पास रिश्वत की राशि ₹13000 नक़द पाई गई, जिस पर लोकायुक्त ने कार्रवाई की है।
व्यापारी ने बताया कि उप निरीक्षक द्वारा लगातार उसे रिश्वत के लिए परेशान किया जा रहा था, इससे पूर्व भी कई बार कामों के एवज में रिश्वत ली गई है, जिससे मानसिक रूप से वह परेशान थे, और उन्होंने इसी के चलते लोकायत में शिकायत की।
इस कार्यवाही के बाद मंडी में पदस्थ कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
लोकायुक्त की इस कार्रवाई में डीएसपी दिलीप झरबड़े, एस आई स्वप्निल दास, एस आई घनश्याम मसकोले, आरक्षक राकेश विश्वकर्मा, सोनू चौकसे, पंकज तिवारी, विजय आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं