Breaking News

देश को कोरोना के संकट से बाहर निकालने सामाजिक संगठन आ रहे आगे-कर रहे आर्थिक मदद

तेंदूखेड़ा 27 मार्च 2020 (आदित्य नायक)- देश में कोरोना वायरस से आए दिन हालात बिगड़ते जा रहे हैं, संपूर्ण भारत में लाक डाउन से कर्फ्यू जैसे हालात है।
जिसके चलते सभी शासकीय कार्यालयों में छुट्टी कर दी गई है, लेकिन कुछ विभाग ऐसे भी हैं, जिनके कर्मचारी इस आपात की घड़ी में अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी निभा रहे हैं।
सबसे अधिक सक्रिय विभाग जिनमें पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग एवं सफाई कर्मचारी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं, 24 घंटे सेवा में लगे कर्मचारियों की सहायता हेतु कई सामाजिक कार्यकर्ता आगे आ रहे हैं।
नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा में राजेश मेडिकल स्टोर के संचालक, दिनेश जैन ने ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए कर्मचारियों को निःशुल्क दवाइयां वितरित की।
दिनेश जैन ने कहा कि हम ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के स्वास्थ को लेकर चिंतित है।
और इसी के चलते कर्मचारियों को एंटीबायोटिक दवाइयां एवं सीरफ़ निशुल्क प्रदान कर रहे हैं, ताकि जो कर्मचारी इस आपात काल की घड़ी में आम जनता का ध्यान रख रहे हैं, वह भी स्वस्थ रहकर ड्यूटी निभा सकें।
वही तेंदूखेड़ा नगर के वरिष्ठ चिकित्सक और समाजसेवी, डॉक्टर सचिंद्र मोदी ने गरीब निर्धन वर्ग के लोगों की सहायता के लिए ₹50000 की राशि देने की घोषणा की है, जिससे इस आपात स्थिति में गरीब परिवार के लोगों को दो वक्त का भोजन उपलब्ध कराया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं