Breaking News

नगर परिसद तेंदूखेड़ा का शांति मुक्तिधाम व्यवस्था अस्त व्यस्त, लोग हो रहे परेशान

तेन्दूखेड़ा/ 02 मार्च 2020 (आदित्य नायक)- नरसिंहपुर जिले की नगर परिसद तेंदूखेड़ा मैं कहने को तो शांति मुक्तिधाम है, लेकिन समुचित व्यवस्था ना होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
मुक्तिधाम में ना तो पेड़ पौधे लगाए गए है ना ही सौंदर्यीकरण किया गया है, जिससे मुक्तिधाम वीराना सा लगता है।
मुक्तिधाम के सेड के चारों तरफ कंकर पत्थर वाले मार्ग पर लोग चलने को मजबूर हैं, ना मिट्टी डाली जा रही है ना ही सीमेंटीकरण किया जा रहा है जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
शांति मुक्तिधाम तक जाने के लिए पक्की सड़क भी नहीं है, लोगों को नंगे पैर कंकर पत्थर से होकर आना जाना पड़ता है।
वहीं मुक्तिधाम के चारों तरफ बाउंड्री वॉल ना होने से आवारा पशु डेरा डाले रहते है।
मुक्तिधाम में शव को जलाने के लिए लकड़ी भी उपलब्ध नहीं रहती। इस सम्बंध में प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन आश्वासन के अलावा आज तक कुछ नहीं मिला।

कोई टिप्पणी नहीं