लॉक डाउन के बावजूद मारुति वैन से आ रहे 8 युवकों को तेंदूखेड़ा पुलिस ने धर दबोचा, कराया जा रहा मेडिकल टेस्ट
तेंदुखेडा/ 26 मार्च 2020 (आदित्य नायक)- नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा मैं जबलपुर से आ रहे 8 युवकों को पुलिस ने पकड़ा है, बताया जा रहा है कि यह आठों युवक मारुति वैन से जबलपुर से आ रहे थे l
यह आठों युवक जबलपुर के समीप किसी प्राइवेट कंपनी में काम करते थे यह सभी युवक तेंदूखेड़ा के आसपास विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी बताए जा रहे हैं, यह सभी युवक कोरोनावायरस के कारण शासन द्वारा लगाए गए लॉक डाउन की वजह से कंपनी में काम बंद हो जाने परेशान होकर अपने घरों को वापस जा रहे थे l
इन सभी 8 युवकों ने मारुति वैन द्वारा जैसे ही तेंदूखेड़ा की सीमा में प्रवेश किया तभी तेंदूखेड़ा पुलिस ने पुराने बस स्टैंड के पास इन्हें धर दवोचा l
इस कार्यवाही को अंजाम देने में थाना प्रभारी आशीष जैन, राजेंद्र बागरी, मनीष मरावी सहित पुलिस के अन्य जवान शामिल थे l
सभी युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां सभी का मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है वही मारुति वैन को तेंदूखेड़ा थाने में रखा गया है l
कोई टिप्पणी नहीं