Breaking News

होशंगाबाद नर्मदा नदी के प्राचीन सेठानी घाट पर नर्मदा जयंती महोत्सव कार्यक्रम संपन्न

होशंगाबाद/ 01 फरवरी 2020 (अजय सिंह राजपूत)- होशंगाबाद के प्राचीन विश्व प्रसिद्ध नर्मदा नदी के सेठानी घाट पर नर्मदा जयंती महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
नर्मदा जयंती के अवसर पर होशंगाबाद के प्राचीन ऐतिहासिक सेठानी घाट पर आयोजित, दो दिवसीय नर्मदा जयंती महोत्सव के समापन के अवसर पर, शनिवार को कार्यक्रम में माँ नर्मदा का जलाभिषेक एवं महाआरती की गई।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के जनसंपर्क मंत्री, और जिले के प्रभारी मंत्री, पी सी शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक सीताशरण शर्मा ने की।
कार्यक्रम में मंगलाचरण के बाद सभी अतिथियों का स्वागत किया गया, नर्मदा नदी के अंदर मां नर्मदा का जलमंच बनाया गया था, जिसमें माँ नर्मदा का जलाभिषेक किया गया।
जलाभिषेक के पश्चात मां नर्मदा की महाआरती की गई, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने सर्व पाप नाशिनी मां नर्मदा के दर्शन किये।
चहुँ ओर मां नर्मदा के भक्त माता के जयकारे लगा रहे थे, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।
कार्यक्रम में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ पूर्व विधायक गण भी उपस्थित रहे।
सेठानी घाट पर हुए इस गरिमामय आयोजन में होशंगाबाद कलेक्टर धनंजय सिंह, एसपी एम एल छारी, होशंगाबाद कमिश्नर सहित जिला प्रशासन के कई आला अधिकारियों ने शिरकत की।
पुलिस प्रशासन की चुस्त मुस्तैद सुरक्षा व्यवस्था के बीच ड्रोन कैमरे आसमान से हर गतिविधि पर नज़र बनाये हुए थे।

4 टिप्‍पणियां: