उदयपुरा नर्मदा जयंती पर मां नर्मदा को चुनरी ओढ़ाने और दीप अर्पित करने उमड़ा भक्तों का जनसैलाब
राय सेन जिले की उदयपुरा तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मोहद घाट पर, लगभग सात हजार भक्तों का जनसमूह, मां नर्मदा को 10 किलोमीटर पैदल यात्रा कर चुनरी अर्पित करने पहुँचा।
कठोतिया से माता के भक्त 10 किलोमीटर यात्रा कर मोहद घाट पर बैंड बाजे, और डीजे की धुन पर झूमते नाचते गाते, मां नर्मदा तट पर पहुंचे, जहां उन्होंने मां नर्मदा को आठ सौ मीटर लंबी चुनरी अर्पित की।
राह में ग्रामीणों द्वारा यात्रियों के लिये चाय नास्ते का प्रबंध किया गया था।
वहीं दूसरे तट पर गाय व्यान घाट पर भी भक्तों ने माता को 151 मीटर लंबी चुनरी चढ़ाई।
चुनरी अर्पित करने के बाद सायंकाल में भक्तों ने हजारों की संख्या में दीप अर्पित किए।
अंधेरा होते ही नर्मदा जल में तैरते दीपक श्रद्धालुओं का मन मोह रहे थे।
इस अवसर पर दिलीप वर्मा पूर्व विधायक, कमलेश पटेल, शिवदयाल शर्मा, प्रशांत लोधी, सोनू शर्मा, सरपंच श्री मति आराधना दिनेश दीक्षित सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं