Breaking News

नई दिल्ली - जिन्होंने तिरंगे का विरोध किया वो देशप्रेम का सर्टिफिकेट ना दें - जयवीर शेरगिल

नई दिल्ली - (अजयसिंह राजपूत )- भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर विवादित बयान देने के बाद भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं. भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन को ड्रामा बताने वाले अनंत हेगड़े को कांग्रेस के जयवीर शेरगिल ने करारा जवाब दिया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि जो गोरों की सरकार के चमचे थे, उस पार्टी से महात्मा गांधी को देशप्रेम का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए.

अनंत हेगड़े के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ‘महात्मा गांधी को देशप्रेम का सर्टिफिकेट उस पार्टी से नहीं चाहिए जो गोरों की सरकार के चमचे थे, अनंत हेगड़े उस संगठन से आते हैं जिन्होंने तिरंगे का विरोध किया, संविधान का विरोध किया, जिन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध किया’.

बता दें कि मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री रह चुके अनंत हेगड़े अक्सर विवादित बयानों के कारण ही सुर्खियों में आते रहे हैं. अनंत हेगड़े ने एक कार्यक्रम में बयान दिया कि महात्मा गांधी जिस स्वतंत्रता आंदोलन की अगुवाई कर रहे थे, वह कोई आंदोलन नहीं बल्कि ड्रामा था.
अनंत हेगड़े ने आरोप लगाया कि वो आंदोलन अंग्रेजों की सहमति से चलाया जा रहा था, यही कारण रहा कि किसी बड़े नेता को हिरासत में नहीं लिया गया था. बीजेपी सांसद ने दावा किया कि अंग्रेजों ने किसी सत्याग्रह के कारण देश नहीं छोड़ा, बल्कि उन्होंने खुद भारत को आजादी दी. हेगड़े के इस बयान के बाद अब वो विपक्षी पार्टीयों के निशाने पैर आ गए हैं. 

कोई टिप्पणी नहीं