Breaking News

गोटेगांव पुलिस ने किया हाथी को कैद नियम विरुद्ध सड़क पर कर रहा था विचरण

गोटेगांव/03 फरवरी 2020 (आशीष साहू)- नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव थाना में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है।
कानून का उलंघन करने पर अब तक आपने सिर्फ इंसानों को ही हवालात की हवा खाते देखा होगा, परन्तु क्या किसी हाथी को हवालात में कैद होते देखा है।
नहीं ना, तो चलिए हम आपको आज हाथी को हवालात की खबर से रूबरू कराते है। मामला नरसिंहपुर के गोटेगांव थाने का है जहां परिवहन अवज्ञा ना मानने पर महावतों द्वारा ले जाये जा रहे हाथी को गोटेगांव पुलिस ने थाना परिसर में पुलिस कस्टडी में ले लिया।
बताया जा रहा है कि परिवहन अवज्ञा जो वन विभाग द्वारा जारी की जाती है, वह महावतों के पास न होने के कारण हाथियों को पुलिस कस्टडी में रखा गया है।
इस दौरान बाकायदा हाथी का मेडिकल मुलाहिजा भी कराया गया।
हालांकि हांथी को कैद करने के चक्कर में गोटेगांव थाना पुलिस को हाथी की जमकर खातिरदारी भी करनी पड़ी, और हाथी के भोजन की भी व्यवस्था करनी पड़ी, वही हाथी को हवालात की जानकारी आग की तरह वायरल हो रही है और खूब सुर्खियां बटोर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं