तेंदूखेड़ा उप पंजीयक कार्यालय में लगा ताला रजिस्ट्री को लेकर भटक रहे किसान
तेंदूखेड़ा तहसील में उप पंजीयन कार्यालय तो बना है लेकिन उसमें ताला लगा रहता है, जिससे तहसील तेंदूखेड़ा में रजिस्ट्री कराने आने वाले किसान भटक रहे है। उप पंजीयक समय पर ना मिलने से किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।रजिस्ट्री को लेकर किसान तेंदूखेड़ा तहसील के चक्कर लगा रहे हैं।
जब रजिस्ट्रार अधिकारी से जानकारी मांगते हैं तो कहते है कि मैं छुट्टी पर हूं, नियमानुसार जब एक अधिकारी छुट्टी पर जाता है तो दूसरे अधिकारी को प्रभार दे दिया जाता है, लेकिन उप पंजीयन कार्यालय का ताला कई दिनों से नहीं खुला, उप रजिस्ट्रार कार्यालय में ताला पड़ा रहना कई सवालों को जन्म दे रहा है।
वहीं प्रशासनिक अधिकारी मूक दर्शक बने देख रहै है, और किसानों की सुनने वाला कोई नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं