होशंगाबाद - मंत्री तुलसी सिलावट ने किया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण
होशंगाबाद/20,फरवरी, 2020/ - (अजयसिंह राजपूत ) - प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट ने आज जिला चिकित्सालय होशंगाबाद का औचक निरीक्षण किया। मंत्री सिलावट ने जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया एवं मरीजों
एवं उनके परिजनों से चिकित्सालय में दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में
चर्चा की। इस अवसर पर कलेक्टर धनंजय सिंह, सिविल सर्जन
डॉ. रविन्द्र गंगराडे सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
स्वास्थ्य मंत्री सिलावट ने जिला चिकित्सालय में आमजनो को
बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि
चिकित्सालय में आने वाले सभी मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए, चिकित्सालय में आने वाले मरीज निराश न हों। इस अवसर पर
स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्सालय में भोजन शाला का निरीक्षण किया और
मरीजो को दिये जाने वाले भोजन को ग्रहण किया।
मंत्री सिलावट ने भोजन की
गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने एनसीडी केन्द्र का निरीक्षण
किया एवं स्वयं का स्वास्थ्य परीक्षण कराया। उन्होंने चिकित्सालय में साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल एवं अन्य चिकित्सकीय सुविधाओं के बेहतर से बेहतर
व्यवस्था रखने के निर्देश दिये। मंत्री सिलावट ने कहा कि आम नागरिको को
स्वास्थ्य सुविधाएं सुचारू रूप से उपलब्ध कराए और कहा कि मानव सेवा ही सर्वश्रेष्ठ
सेवा है।
मंत्री सिलावट ने चिकित्सालय में उपलब्ध मशीनो का रखरखाव बेहतर ढंग
से रखने के निर्देश दिये। मंत्री सिलावट ने चिकित्सालय के चिकित्सको एवं अन्य
स्टाफ से परिचय भी प्राप्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं