Breaking News

बचई महाकौशल शुगर मिल से निकलने वाले प्रदूषण को रोकने नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने दिया धरना मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

News express18/ 18 फरवरी 2020 (मोहन सिंह राजपूत)- नरसिंहपुर जिले की गोटेगांव विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम बचई में स्थित महाकोशल शुगर मिल से क्षेत्र के दर्जनों गांव के वाशिन्दे परेशान है।
शुगर मिल से निकलने वाला जहरीला पानी तालाब व नदी में जाने से जलीय जीव जंतु मारे जा रहे हैं, मिल की गंदगी खाकर गौवंश बीमार पड रहे हैं।
मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष की विधानसभा क्षेत्र में स्थित महाकोशल मिल से निकलने वाली काली राख, जहरीले पानी से आसपास के ग्रामीण बेहद परेशान हैं।
इस संबंध में उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच नरसिंहपुर के साथ ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को कई बार लिखित शिकायत दी, पर प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की।
बार बार शिकायत के बाद कार्यवाही नहीं होने पर नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच नरसिंहपुर के तत्वावधान में, ग्रामीणों के साथ मिलकर बचई महाकौशल शुगर मिल के सामने धरना दिया। और मुख्यमंत्री के नाम थाना प्रभारी मुंगवानी को ज्ञापन सोंपा, और जल्द कार्रवाई ना होने पर न्यायालय की शरण में जाने की बात कही।
धरना में नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच नरसिंहपुर जिला अध्यक्ष अभय बानगात्री, सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर चौधरी मामू, संजय मेहरा, मोहन सिंह राजपूत, ब्रजमोहन पटेल, पीके पुरोहित, यशवंत पटेल, राहुल महाजन, जाहिर खान, आरिफ खान, दुर्गेश, मोहम्मद शाकिर उपस्थित रहे।
गाडरवारा मंच से कमलेश रजक, कुलदीप रजक, गोपाल वैष्णव, बंशी लाल आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
वहीं शुगर मिल के प्रदूषण से परेशान किसान दुष्यंत पटेल, समाजसेवी घनश्याम पटेल, बलराम मेहरा सरपंच बचई, मालती चौधरी, कुशम बाई, अनीता बाई, लक्ष्मी बाई, दुर्गा,प्रताप ठाकुर, कमलेश ठाकुर, दीपक दुबे, प्रीतम पटेल इत्यादि धरने में शामिल हुए।
ग्रामीणों के इतने आवेदन शिकायत के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा शुगर मिल पर कोई कार्रवाई नहीं करना लोंगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, कि बडी राजनीतिक पहुँच रखने वाली शुगर मिल पर जिला प्रशासन आखिर कार्रवाई करने से क्यों कतरा रहा है।
न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन के लिए गोटेगांव के बचई से चैनल हेड, मोहन सिंह राजपूत की खास रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं