Breaking News

नई दिल्ली - मौजपुर हिंसा में डीसीपी सहित 37 पुलिसकर्मी घायल

नई दिल्ली -( अजयसिंह राजपूत ) दिल्ली में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर बवाल बेकाबू हो गया है. जानकारी के अनुसार CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोग और समर्थक आमने-सामने आ गए हैं. मौजपुर में दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी की गई और कई गाड़ियों में आग लगा दी गई. इस दौरान घायल हुए एक हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई. फिलहाल जाफराबाद, मौजपुर चांद बाग, भजनपुरा, करावल नगर में तनाव की स्थिति बनी हुई है.

                          शाहदरा डीसीपी और गोकुलपुरी के एसीपी सहित 6 पुलिसवाले मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट हैं.
 एक पुलिसकर्मी के मौत की पुष्टि हुई है. सीनियर अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. महत्वपूर्ण जगहों पर उनकी तैनाती है. केंद्रीय अर्धसैनिक बल दिल्ली पुलिस को मुहैया करवा दिए गए हैं, जो हालात को काबू करने में मदद कर रहे हैं.

                       मौजपुर हिंसा के दौरान करीब 37 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. जानकारी के अनुसार शाहदरा डीसीपी अमित शर्मा के सिर में गहरी चोट आई है. उन्हें सीटी स्कैन के लिए ले जाया जा रहा है. इधर, ACP गोकुलपुरी को भी एडमिट कराया गया है.


                      जानकारी के अनुसार मौजपुर मेन मार्केट में प्रदर्शनकारियों ने दुकानों में तोड़फोड़ की है. वहीं, घोंडा में एक मिनी बस को आग लगाने की खबर है.

                     कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने मौजपुर हिंसा पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने शाहीन बाग में मध्यस्थता की शुरुआत की. फिर पुलिस भड़काऊ नारा लगाने वाले बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को ऐसी जगहों पर जाने की अनुमति कैसे दे सकती है?

                     कांग्रस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने कहा कि आज दिल्ली में हुई हिंसा परेशान करने वाली है और इसकी निंदा की जानी चाहिए. शांतिपूर्ण विरोध स्वस्थ लोकतंत्र का प्रतीक है, लेकिन हिंसा को कभी भी उचित नहीं ठहराया जा सकता. मैं दिल्ली के नागरिकों से अपील करता हूं कि वे संयम और समझ दिखाएं.


कोई टिप्पणी नहीं