होशंगाबाद/08,फरवरी/2020/-(अजयसिंह राजपूत )- नेशनल लोक अदालत का आयोजन आज एडीआर सेंटर के सभाकक्ष में
प्रातरू 11 बजे से शुरू हुआ। नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ
जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण होशंगाबाद चंद्रेश कुमार
खरे द्वारा माँ सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
नेशनल लोक अदालत में रखे जाने वाले प्रकरणो के निराकरण के लिए
गठित 23 न्यायिक एवं 7 गैर
न्यायिक इस प्रकार कुल 30 खंडपीठो द्वारा न्यायालय में लंबित 1922 प्रकरणो सहित प्रीलिटिगेशन प्रकरणो में विद्युत रिकवरी के 304, बैंक रिकवरी के 1373 प्रकरणो का
निराकरण करने के लिए सुनवाई की गई। नेशनल लोक अदालत में विद्युत विभाग एवं नगरीय
निकाय से संबंधित प्रकरणो में विभागो
द्वारा भारी छूट भी प्रदान की गई।
जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष चंद्रेश कुमार खरे सहित अन्य
न्यायाधीश एवं अभिभाषको द्वारा नेशनल लोक अदालत के प्रकरणो के निराकरण में अपनी
सहभागिता निभाई। नेशनल लोक अदालत में जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रेश कुमार खरे
सहित विशेष न्यायाधीश इकबाल खान गौरी, प्रधान
न्यायाधीश देवनारायण शुक्ल, प्रथम अपर जिला न्यायालय के द्वितीय अतिरिक्त अपर
जिला न्यायाधीश जेपी सिंह, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश काशीनाथ सिंह, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश प्रिवेन्द्र कुमार सेन, तृतीय अपर जिला न्यायाधीश सुरेश कुमार चौबे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हिमांशु कौशल, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 विजय कुमार
पाठक, वर्ग-2 ज्योति
चतुर्वेदी, प्रशिक्षु न्यायाधीश चिराग अरोरा, नीरज सोनी, निकिता पवार, अमोल सांधी, स्निग्धा पाठक, निशा रघुवंशी, कुनाल वर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी सनातन सेन, श्रम न्यायाधीश सुमित शर्मा सहित जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष
प्रदीप चौबे, सचिव हेमेन्द्र सिंह ठाकुर सहित अन्य अभिभाषको ने
नेशनल लोक अदालत में रखे गये प्रकरणो का निराकरण करने में अहम भूमिका निभाई। देर
शाम 4.15 बजे तक समाचार लिखे जाने तक नेशनल लोक अदालत में
न्यायाधीशगणो द्वारा प्रकरणो की सुनवाई जारी रही।
कोई टिप्पणी नहीं