सरकार द्वारा बनाए गए राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट पर शंकराचार्य ने उठाए सवाल
इसी के चलते संसद में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट की घोषणा कर दी गई, जिसमें शामिल किए गए सदस्यों को लेकर द्वारका एवं शारदा पीठ के शंकराचार्य ने आपत्ति जताई है।
ट्रस्ट को लेकर आपत्ति जताते हुए उन्होंने अपना विरोध जाहिर करते हुए कहा कि, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बनाए गए ट्रस्ट में विश्व हिंदू परिषद के लोगों को आखिर क्यों शामिल किया गया।
ट्रस्ट निर्माण प्रकिया में सनातन धर्म की अवेहलना की गई है, शंकराचार्य ने ट्रस्ट में शामिल वासुदेवानंद की भूमिका पर भी सवाल उठाये।
उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने ही मंदिर के ढांचे में तोड़फोड़ की थी और वासुदेवानंद तोड़फोड़ करने वाली टीम के अध्यक्ष थे।
शंकराचार्य ने कहा, जो अपराधी हैं उन्हीं को ट्रस्ट में शामिल किया गया है, ट्रस्ट में सरकारी लोगों को भी शामिल नहीं किया जाना चाहिए, इसका हम बिरोध करते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं