होशंगाबाद - वनाधिकार अधिनियम 2006-08 के अंतर्गत प्रशिक्षण जारी
होशंगाबाद/27,फरवरी, 2020/-(अजयसिंह राजपूत ) - सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमति चंद्रकांता सिंह ने बताया है कि वनाधिकार अधिनियम 2006-08 के अंतर्गत हक प्रमाण पत्र के दावा ऑनलाइन करने हेतु एमपी वनमित्र पोर्टल पर कार्यवाही हेतु ग्राम वन अधिकार समिति के अध्यक्ष, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक का विगत 10 फरवरी से खंडवार सैद्धातिक प्रशिक्षण जनपद पंचायत होशंगाबाद तथा तकनीकी/कम्पयूटर प्रशिक्षण ई दक्षता केन्द्र होशंगाबाद में दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण आगामी 6 मार्च तक निरन्तर जारी रहेगा।
प्रशिक्षण में अभी तक वन अधिकार समिति के 32 अध्यक्षो ने, 228 ग्राम पंचायत सचिवों ने, 115 ग्राम रोजगार सहायक तथा 14 विधिक वालेंटियर ने प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। प्रशिक्षण में प्रतिदिन सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग द्वारा प्रशिक्षणार्थियों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।
इसके साथ ही आज उप संचालक कृषि जितेन्द्र सिंह ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में किसानो को नरवाई जलाने के दुष्प्रभावों की जानकारी दे और नरवाई का भूषा बनाने के लिए प्रोत्साहित करें।
उन्होंने प्रशिक्षण में नरवाई जलाने से होने वाले दुष्प्रभाव पर प्रकाश डाला तथा उनसे ग्राम स्तर पर इसका प्रचार-प्रसार करने का आग्रह किया। प्रशिक्षण में वरिष्ठ प्रशिक्षक श्रीमति आशा मौर्य, विकासखंड शिक्षा अधिकारी केसला, तकनीकी प्रशिक्षक संदीप चौरसिया, अतुल पाठक, नीरज सोनी व विधिक सेवा वालेन्टियर्स के नोडल अधिकारी मयंक चौहान उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण में अभी तक वन अधिकार समिति के 32 अध्यक्षो ने, 228 ग्राम पंचायत सचिवों ने, 115 ग्राम रोजगार सहायक तथा 14 विधिक वालेंटियर ने प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। प्रशिक्षण में प्रतिदिन सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग द्वारा प्रशिक्षणार्थियों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।
इसके साथ ही आज उप संचालक कृषि जितेन्द्र सिंह ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में किसानो को नरवाई जलाने के दुष्प्रभावों की जानकारी दे और नरवाई का भूषा बनाने के लिए प्रोत्साहित करें।
उन्होंने प्रशिक्षण में नरवाई जलाने से होने वाले दुष्प्रभाव पर प्रकाश डाला तथा उनसे ग्राम स्तर पर इसका प्रचार-प्रसार करने का आग्रह किया। प्रशिक्षण में वरिष्ठ प्रशिक्षक श्रीमति आशा मौर्य, विकासखंड शिक्षा अधिकारी केसला, तकनीकी प्रशिक्षक संदीप चौरसिया, अतुल पाठक, नीरज सोनी व विधिक सेवा वालेन्टियर्स के नोडल अधिकारी मयंक चौहान उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं