Breaking News

देवरी - स्कूल वेन , ट्रैक्टर ट्राली और मोटरसाइकिल की भिड़ंत, तीनों आपस में टकराए

देवरी - ( दया साहू ) - देवरी  थाना अंतर्गत  बाईपास रोड पर  अमन पैलेस गार्डन के पास नगर के प्राइवेट स्कूल के छात्र छात्राओं को घर छोड़ने जा रही स्कूल वैन की ट्रैक्टर ट्राली एवं बाइक से भिड़ंत होने की खबर आ रही है. दुर्घटना में वेन में सवार बच्चों को मामूली चोटें आई, स्कूल बैन चालक एवं मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया ।

      प्राप्त जानकारी अनुसार देवरी नगर के सनशाइन स्कूल मैं छात्र-छात्राओं के परिवहन में चल रही बैन स्कूल छुट्टी होने के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी ।जिसमें करीब आठ बच्चे सवार थे स्कूल वैन नगर के पुराना बाईपास से गुजर रही थी, उसी वक्त एक ट्रेक्टर ट्राली जिसमे विधुत पोल भरे हुए थे, जो बिना नंबर के वाहन से परिवहन किया जा रहा था । जिसमे पीछे से आ रही स्कूल वेन ट्राली में रखे खम्बो से टकरा गई,  और अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे उतर गई।

                            घटना की खबर आग की तरह फ़ैल गई कुछ ही देर में घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और खबर मिलने  पर एसडीओपी अजीत पटेल एवं 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। 108 एंबुलेंस की सहायता से घायलों को देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार किया गया l

                         


                      इस घटना में वेन चालक एवं मोटरसाइकिल चालक को गंभीर चोट आने से जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। दुर्घटना में घायल हुए सभी क्षात्र एलकेजी नर्सरी क्लास के बताये जा रहे हे।  घायलों में चालक तरुण पिता कनछेदी पाठक 30 वर्ष पृथ्वीवार्ड, कंडेक्टर, जितेंद्र राजपूत 35 वर्ष,बाइक सवार सुखदेव 15 वर्ष, वृन्दावन 40 वर्ष कछुआ निवासी, आयुसी यादव झुनकू वार्ड 5 वर्ष ,अवनी राय  3 वर्ष को सर में चोट आई, ख़ुशी दुबे 5 वर्ष,सर में चोट आई मोहित साहू5वर्ष,संस्कार कुर्मी 4 सुमित कुर्मी 4, वैशाली 5वर्ष,

कोई टिप्पणी नहीं