Breaking News

30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न शिविर में 30 प्रशिक्षणाथिंओं को प्रमाण पत्र वितरित

नरसिंहपुर/ 01 मार्च 2020 (आशीष दुबे)- नरसिंहपुर- सेन्ट- आरसेटी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नरसिंहपुर में वित्तीय वर्ष 2019- 20 में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा प्रायोजित ब्यूटी पार्लर का 30 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, 30 दिवसीय कोर्स 30 जनवरी से 28 फरवरी 2020 तक आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में कुल 35 अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। शनिवार को प्रशिक्षण समापन अवसर पर 30 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीईओ जिला पंचायत  केके भार्गव, विशेष अतिथि जिला प्रबंधक एनआरएलएम राजकुमार मालवीय, अग्रणी जिला प्रबंधक प्रभारी निदेशक आरसेटी  सतीष कुमार, संकाय सदस्य  आशीष नामदेव, कार्यालय सहायक  गगन शर्मा एवं मास्टर ट्रेनर श्रीमती ऊर्षा जैन सहित प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।
इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत  भार्गव ने कहा कि सभी प्रशिक्षणार्थी को आरसेटी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है उनके जीवन में यह एक अवसर है। उन्होंने ब्यूटी पार्लर के कार्य में निर्पूणता और व्यवहारिक ज्ञान एवं बैकिंग जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत गांव में जाकर अपना कार्य प्रारंभ करें और अपनी आजीविका को बेहतर तरीके से चलायें।
एनआरएलएम  मालवीय ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद उन्हें वित्तीय सहायता की आवश्यकता पडे़गी, जिसके लिए ऋण आवेदन आर्थिक कल्याण योजना, स्वरोजगार योजना में फार्म भरें और सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि समूह से भी सहायता प्राप्त करके अपना छोटे रूप में ब्यूटी पार्लर प्रारंभ किया जा सकता है।
 सतीष कुमार द्वारा बताया गया कि सभी प्रशिक्षणार्थी अपने व्यवसाय प्रारंभ करें और बैंक ऋण प्राप्त करने के उपरांत वह समय पर ऋण अदा करें, जिससे वे हमेशा अपको बैंक द्वारा सहायता प्राप्त होती रहे और आप अपने व्यवसाय में आगे बढ़ते रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन व आभार श्री आशीष नामदेव ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं