Breaking News

होशंगाबाद - अवैद्ध उत्खनन पर छापामार कार्यवाही से मचा हड़कंप

होशंगाबाद - ( अजय सिंह राजपूत)- पिछले कुछ दिनों से नर्मदा का सीना छलनी कर अवैध उत्खनन करने वाले माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है  पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त कार्रवाई मैं अवैध उत्खनन करने वालों पर छापामार कार्रवाई जारी है । होशंगाबाद से बुधनी तक की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही से बिना रॉयल्टी और ओवरलोड वाहनों से अवैध परिवहन करने वालों पर शिकंजा कस रहा है।
रेत का अवैध परिवहन करने वालों में अफरातफरी
     कार्यवाही से घबराकर कई वाहनों को अफरातफरी में इधर से उधर भागते देखा गया, कुछ वाहन हाइवे किनारे रेत खाली कर भाग खड़े हुए, तो कुछ अपनी गाड़ी छोड़कर भाग गये। जानकारी के अनुसार कई वाहनों को प्रशासन ने अपनी गिरफ्त में लिया है।
आगे भी जारी रह सकती है कार्यवाही
    जानकरी के अनुसार यह छापामार कार्यवाही आगे भी जारी रह सकती है ।
कंप्यूटर बाबा ने किया था निरीक्षण
    ज्ञात हो कि कंप्यूटर बाबा ने अपनी टीम के साथ नर्मदा तटों का निरीक्षण किया था और अवैध उत्खनन पर नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री को जिले में सक्रिय उत्खनन माफ़ियाओं की सूची सौंपने की भी जानकारी सामने आई थी।
     इसके बाद ही ताबड़तोड़ कार्यवाही का दौर शुरू हुआ है । अब देखना यह होगा कि यह कार्यवाही कब तक चलती है और छुटभैये उत्खनन करने वालों के अलावा बड़ी मछलियों पर भी कार्यवाही होगी या नहीं यह एक बड़ा प्रश्न है ।

कोई टिप्पणी नहीं