18 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर दी जान कारण अज्ञात पुलिस कर रही जांच
18 वर्षीय प्रहलाद बल्ब नारायण चढ़ार ट्रक में कंडक्टरी करता था, बताया जा रहा है कि प्रहलाद नशे का आदी था और अत्यधिक मात्रा में शराब पीता था।
प्रहलाद के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है, प्रहलाद अपने नाना के यहां बगासपुर में रहता था।
नाना के अनुसार प्रहलाद सुबह 4 बजे तक घर नहीं आया था।
जब उन्होंने सुबह 8 बजे देखा तो घर की बड़ेरी से प्रहलाद का शव लटका मिला, जिसकी सूचना तत्काल गोटेगांव पुलिस को दी गई पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं