सिवनी- मालवाहक ने बाइक सवार को मारी टक्कर,पति की मौत पत्नी घायल
सिवनी जिले के बंडोल थाने के अलोनिया गांव की घटना।
जानकारी के अनुसार सिवनी निवासी गोवर्धन कुशवाहा एक्टिवा गाड़ी से पत्नी नेहा कुशवाह के साथ चमारी छपारा से अपने घर सिवनी जा रहे थे, की पीछे से आ रहे मालवाहक ने टक्कर मार दी।
जिससे गोवर्धन कुशवाहा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं पत्नी नेहा को गंभीर हालत में 108 की मदद से सिवनी जिला अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही हंड्रेड डायल के पायलट धरमेंद, पुलिसकर्मी आरक्षक अभय उइके एवं ग्रामीणो ने मॉका स्थल पर पहुंच कर घायल को हॉस्पिटल पहुचाने में मदद् की।
वहीं पुलिस सी सी टीवी फुटेज की जाँच कर मालवाहक की तलाश कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं