Breaking News

होशंगाबाद - नर्मदा जयंति महोत्सव तैयारियों का अधिकारियों ने लिया जायजा


होशंगाबाद/30,जनवरी,2020/ (अजय सिंह राजपूत)- नर्मदा जयंति का मुख्य समारोह 1 फरवरी को सेठानीघाट पर होगा। सेठानीघाट पर जल मंच सहित समस्त तैयारिया की जा रही है। समारोह स्थल पर की जा रही तैयारियों का आज जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर धनंजय सिंह एवं पुलिस अधीक्षक एमएल छारी द्वारा नर्मदा जंयती महोत्सव के सफल आयोजन हेतु दिए गये निर्देशानुसार महोत्सव की तैयारियों का स्थल निरीक्षण अपर कलेक्टर केडी त्रिपाठी, एडीशनल एसपी घनश्याम मालवीय, एसडीएम आदित्य रिछारिया, ईई पीडब्लूडी, सीएमओ नगर पालिका आदि संबंधित विभागो के अन्य अधिकारियां ने किया।
     इस अवसर पर अधिकारियों ने घाट पर की गई रंगरौगन, घाट पर प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा के लिए की व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। अधिकारियों ने मुख्य अतिथि के जल मंच तक आने के लिए की गई व्यवस्थाओं को देखा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर केडी त्रिपाठी ने बताया कि नर्मदा जयंति महोत्सव की समस्त तैयारियाँ पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि सभी घाटो पर स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सभी घाटो पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा के दृष्टिकोण से पर्याप्त गौताखोर, होमगार्ड जवानो की पर्याप्त संख्या में तैनाती की व्यवस्था की गई है।
     यहाँ यह उल्लेखनीय है कि नर्मदा जयंति का शुभारंभ 31 जनवरी को प्रात: 9 बजे मंगलाचरण से होगा, इस अवसर माँ नर्मदा की पूजन, अर्चना एवं भजनांजली, 9.30 बजे इन्द्रधनुष के तहत रंगोली, चित्रकला एवं मेहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा तथा सांय 7 बजे महाआरती माँ नर्मदा समिति समिति द्वारा की जायेगी। 1 फरवरी को दोपहर 3.30 बजे श्री नर्मदा मंदिर मोरछली चौक से सेठानीघाट तक शोभायात्रा निकाली जायेगी। शाम 6 बजे जल मंच से मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा माँ नर्मदा जी का अभिषेक एवं महाआरती की जायेगी तथा रात्रि 9 बजे स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं