Breaking News

होशंगाबाद - विद्यार्थीयों के लिए पेयजल एवं शौचालय की उत्तम व्यवस्था हो – कमिश्नर

होशंगाबाद/30,जनवरी,2020/ -(अजयसिंह राजपूत)- नर्मदापुरम संभाग आयुक्त रजनीश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में उच्च शिक्षा, आबकारी, परिवहन, खनिज विभाग, पंजीयन विभागों की संभागीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। कमिश्नर श्रीवास्तव ने उच्च शिक्षा विभाग द्वारा क्रियान्वित कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि संभाग के तीनो जिलो के सभी महाविद्यालयों में विद्यार्थीयों के लिए स्वच्छ पेयजल एवं शौचालय की उत्तम व्यवस्था हो यह सुनिश्चित करें। उन्होने महाविद्यालयों में आवश्यकता अनुरूप रंग रोगन एवं मरम्मत कराने के निर्देश दिये।
     कमिश्नर श्रीवास्तव ने परिवहन विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की सभी व्यवसायिक वाहनों पर शतप्रतिशत रेडियम स्ट्रीप लगाए। उन्होने कहा कि महिलाओं को निशुल्क लाईसेंस वितरण के लिए शिवरों का आयोजन करें। बैठक में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेनगुरिया ने बताया की महिलाओं के लाईसेंस वितरण हेतु शिविर लगाये जा रहे है एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर पिंक ड्राईविंग लाईसेंस भी वितरण किये जा रहे है। कमिश्नर श्रीवास्तव ने पंजीयक विभाग को वसूली की कार्यवाही सख्ती से करने के निर्देश दिए। उन्होने खनिज एवं आबकारी विभाग के विभागीय लक्ष्यों और उनकी प्रगति की सूक्ष्म समीक्षा की। कमिश्नर श्रीवास्तव ने सभी विभागों को विभागीय लक्ष्यो को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने सीएम हेल्पलाईन के लंबित शिकायतों का संतुष्टीपूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं