Breaking News

गोटेगांव- सहयोग क्रीड़ा मंडल द्वारा आयोजित खेलों के महाकुंभ का हुआ आगाज

गोटेगांव 07 जनवरी2020 (न्यूज़ एक्सप्रेस18)- मिनी स्टेडियम गोटेगांव में खेलों के महाकुंभ का हुआ आगाज। वरिष्ठ समाजसेवी सहयोग क्रीड़ा मंडल के संस्थापक सदस्य मुलायम सिंह पटेल ने पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
सहयोग क्रीड़ा मंडल के तत्वाधान में गोटेगांव के मिनी स्टेडियम ग्राउंड पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ हो गया।
नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल की गरिमामयी उपस्थिति में खिलाड़ियों ने खेलों में अपने जौहर दिखाए।
सहयोग क्रीडा मंडल के 37वें सोपान में 7 जनवरी से 9 जनवरी तक राष्ट्रीय पुरुष कबड्डी, क्षेत्रीय वॉलीबॉल, संभागीय कबड्डी, चौपड़, पुरुष दौड़, 50 किलो मीटर साइकिलिंग, कैरम, सिंगल, डबल लूडो के साथ साथ अन्य प्रतियोगिताओ का शुभारंभ हो गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ। 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ में गाडरवारा के धावकों का दबदबा रहा, पुरुष वर्ग में गाडरवारा के विकास कौरव प्रथम, नेपाल सिंह लोधी गाडरवारा द्वितीय, और गाडरवारा के ही रोहित अहिरवार ने तृतीय स्थान हासिल किया।
वहीं महिला वर्ग में नरसिंहपुर की महिमा धाबकों ने बाजी मारी सुलेखा वंशकार नरसिंहपुर प्रथम, इच्छा मेहरा नरसिंहपुर द्वितीय, शिवानी लोधी तृतीय स्थान पर रहीं।
विशाल इनामी राशि वाले इस भव्य आयोजन में देश की आर्मी ग्रीन, आर्मी रेड, नेवी मुंबई, नेवी दिल्ली, ITBT, ONGC 2, नीर गोरा कानपुर, दिल्ली, पटना, अहमदाबाद, RPF, BSF, रेलवे, शास्त्री क्लब, पानीपत, महाराष्ट्र पुलिस, राजपुताना रायफल, JD एकेडमी, दिल्ली एकेडमी की टीमें खेलों में अपना जौहर दिखायेंगी ।
वर्ल्ड कप दो हजार चार, दो हजार छः के एशियन गोल्ड मेडलिस्ट मनप्रीत सिंह, वर्ष दो हजार दो एवं दो हजार छः में गुजरात फार्च्यून जॉइंट के कोच भी इस आयोजन का हिस्सा होंगे।
हजारों की संख्या में उपस्थित खेल प्रेमियों ने मिनी स्टेडियम ग्राउंड में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में सहयोग क्रीड़ा मंडल स्थाई के समिति अध्यक्ष मणिनागेंद्रसिंह पटेल (मोनू) सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ संरक्षक एवं समाजसेवी मुलाम सिंह पटैल भैयाजी, पण्डित फूलचंद चौबे, प्रकाश चंद जैन बब्बा, रूपचंद दानी, द्वारकादास अग्रवाल, वीरसेन सोनी, वीरेंद्र सिंह पटैल, ओमकार सिंह पटेल, सुरेश चंद जैन मास्साब, रविशंकर पाराशर, गनेश प्रसाद मिश्रा, रमेश कुमार जैन अशोक अलाटे, सिंघवी अनिल कुमार जैन अनुपम साड़ी श्रेयांस कुमार जैन राजा स्टोर्स, चौधरी कमल कुमार जैन प्रकाश चंद जैन मैना स्टोर्स ठाकुर इंद्र भूषण सिंह मनेगांव, अनिल वाडिया संतोष बमोरहा,बड्डू भैया गुन्दरई, चौधरी शांतिलाल जैन शिवाजीराव पाटील विष्णुकांत खरया, मोहन सिंह पटैल, मुकेश चौकसे, सतीश अग्रवाल, जगदीश श्रीवास, सुशील नेमा, राजू पण्डित, अजित जैन गुड्डा, एकम सिंह पटेल, सतीश खरया, ज्ञान वर्डिया, सुबोध जैन, लक्ष्मण पटेल, अनुराग जैन, अरुण राय, गीताशरन विश्वकर्मा, महेंद्र नागेश नीलेश शर्मा आंध्रा बैंक,जनपद पंचायत अध्यक्ष सन्तोष दुबे, राजकुमार जैन पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, विमलेश राजपूत, रंजीत परिहार, रामनारायण पटेल, अनूप उपाध्याय, गोविंद पटेल भडरी, सुमित दुबे, चन्नूलाल शर्मा करेली, ओमप्रकाश पटेल, जितेंद्र चंदोरिया, निखलेश जैन सतीश वर्डिया, रवि जैन खाद वाले, सुनील राय, अखलेश जैन गुड्डा, पण्डित विनोद तिवारी ज्वेलर्स, संजय सिंघवी, बी डी सोनी रवीन्द्र पटेल, निधान सिंह पटेल, चौ विभाष जैन, सत्यप्रकाश अग्रवाल टिंकू, रज्जाक खान, चौ विकास जैन, पुरषोत्तम गिरदौनीया चौ तखत सिंह पटेल बासनपानी, तुलसीदास पांडे, राकेश शर्मा एवं  सीनियर इंटरनेशनल रेफरी मध्यप्रदेश बोर्ड के चेयरमैन जे सी शर्मा, अंतरराष्ट्रीय निर्णायक पतिराज सिंह बघेल भोपाल, एम आर शर्मा भोपाल, कृपा शंकर शर्मा जयपुर, राणा रणजीत सिंह पटना बिहार, रामबीर सिंह दिल्ली, सुरेश सिंह अयोध्या उत्तरप्रदेश, राजेश यादव, अरुण कुमार बिहार, अतर सिंह सेना, नरेश कुंदी, अभिषेक चौधरी, जीतेश शिरोडकर, अरुण कुमार वर्मा एवं जगदीश शर्मा MP इंटरनेशनल रेफरी आदि उपस्थित थे।
टूर्नामेंट के 37  वे सोपान का शुभारंभ सर्वप्रथम स्टेडियम में निर्मित भगवान शंकर के मंदिर में पूजन अर्चन एवं ध्वजारोहण के साथ हुआ
पूजन कार्यक्रम सभी सम्माननीय अतिथियों के साथ  आयोजक महोदय जालमसिंह पटेल मुन्ना भैया व आयोजन समिति के सभी सदस्यों द्वारा सम्पन्न हुआ।  राष्ट्रगान के तदोपरांत पुरुष एवं महिला वर्ग की 5 किलोमीटर की दौड़ के साथ टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ हुआ।
 37 वे वर्ष में आयोजन समिति अध्यक्ष सिंघई पंकज जैन अनुपम माल सीनियर वर्ग एवं युवा वर्ग अध्यक्ष अमित खरया एवं अन्य सदस्यों द्वारा आमंत्रित अतिथियों का स्वागत फूल माला और पगड़ी बाँधकर किया गया।
कार्यक्रम में सहयोग क्रीड़ा मंडल स्थाईसमिति अध्यक्ष मणिनागेंद्र सिंह पटेल (मोनू) आयोजन समिति अध्यक्ष पंकज जैन युवा वर्ग अध्यक्ष अमित खरया उपाध्यक्ष पंकज चौकसे सचिव नारायण गुप्ता कोषाध्यक्ष पंडित जितेंद्र चौबे सोनल जैन दीपक सोनी अजेतप्रतापसिंह दिनेश पटेल शक्तिसिंह राजपूत  इंजी.देवदत्त पचौरी रणजीतसिंह राठौर संदीप राजपूत सहित समस्त पदाधिकारी सदस्यगण आयोजक समिति उपस्थित रहे साथ ही
हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने मिनी स्टेडियम ग्राउंड में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर खेल का आनंद लिया।

कोई टिप्पणी नहीं