Breaking News

प्रदेश के सुप्रसिद्ध बरमान मेला का भव्य शुभारंभ, सत्ता और विपक्ष के कई नेता रहे उपस्थित

नरसिंहपुर/13 जनवरी2020 (आशीष दुबे)- सोमवार 13 जनवरी को प्रदेश के सुप्रसिद्ध बरमान मेले का उदघाटन मां नर्मदा तट पर मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति के मुख्य आतिथ्य, संस्कृति एवं चिकित्सा विभाग मंत्री सुश्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री लखन घनघोरिया, विधायक तेंदूखेड़ा संजय शर्मा, विधायक नरसिंहपुर जालम सिंह पटैल, विधायक गाडरवारा सुनीता पटैल, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के प्रशासक पं. मैथिलीशरण तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष संदीप पटैल, लाखन सिंह पटैल एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना व पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह की उपस्थिति में हुआ।

विधानसभा अध्यक्ष प्रजापति ने कहा कि मां नर्मदा की कृपा से न केवल नरसिंहपुर जिले वरन पूरे प्रदेश में समृद्धि बनी रहती है, और उनकी कृपा से हम सब विकास कार्यों को अमलीजामा पहना रहे हैं। प्रजापति ने कहा कि बरमान मेले को ऐसा स्वरूप दिया जायेगा, जिससे यहां आकर श्रद्धालुओं को अच्छा लगे और वे आनंदित हों। यहां दुकान लेकर आने वाले दुकानदारों को भी अच्छी सुविधायें मिलें। इसके लिए पर्याप्त राशि की व्यवस्था कराई जायेगी। हम बरमान मेले की सभी व्यवस्थाओं को बेहतर से बेहतर बनाने के हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही राज्य शासन मेले में सुविधा जुटाने और इस क्षेत्र के सौंदर्यीकरण व विकास के लिए हर संभव प्रयासकिये जायेंगे। इसके अलावा संस्कृति विभाग के द्वारा आगामी वर्ष में महानगरों से विख्यात गायकों कलाकारों को भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए आमंत्रित किया जायेगा। प्रजापति ने निर्माणाधीन पुल के संबंध में कहा कि इसके दोनो ओर सड़क के लिए भी संबंधितों से कहा गया है, जिससे पुल की उपयोगिता का सम्पूर्ण लाभ मिल सके।
उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए संस्कृति एवं चिकित्सा विभाग मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा कि मैं भी मां नर्मदा के क्षेत्र से आती हूं और संस्कृति विभाग बरमान मेले के विकास के लिए हमेशा सहयोग करेगा। सुश्री साधौ ने नर्मदा नदी के महत्व को विस्तार से बताते हुए कहा कि इन मेलों के आयोजन से वर्तमान को अतीत से रूबरू होने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि उनके पूर्वजों द्वारा उन्हें स्वतंत्रता आंदोलन के सिखाये गये आदर्श उनमें आज भी विद्धमान है।
सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष प्रजापति और इस क्षेत्र के विधायक संजय शर्मा के नेतृत्व में बरमान मेला और घाटों का विकास तेजी से होगा। उन्होंने अपनी ओर से भी विकास में सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में विधायक संजय शर्मा ने सभी से अपेक्षा की कि वे मेले के दौरान साफ- सफाई और व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालन के लिए सहयोग करते रहें और उन्होंने मेला आयोजन के लिए स्थायी बजट में 50 लाख रूपये प्रति वर्ष रखने की मांग मंच से की। विधायक जालम सिंह पटैल ने कहा कि मेला में व्यवस्थाओं को बनाये रखने के लिए सभी को रचनात्मक सहयोग करना चाहिये। जिले में सांस्कृतिक पर्यटन की असीम संभावनायें हैं। इसके लिए बेहतर प्रोजेक्ट बनाकर तैयार करने का सुझाव भी उन्होंने दिया। विधायक गाडरवारा सुनीता पटैल ने नर्मदा जी के महत्व को बताते हुए कहा कि अवैध उत्खनन और अन्य अवैध कार्यों पर नियंत्रण लगना चाहिये।
उदघाटन समारोह को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के प्रशासक पं. मैथिलीशरण तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष संदीप पटैल ने मकर संक्रांति और नर्मदा नदी के महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम का संचालन राजेश सेन एवं आभार प्रदर्शन जनपद पंचायत चांवरपाठा की अध्यक्ष श्रीमती रामवती पटैल ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए सीईओ जनपद पंचायत चांवरपाठा रविन्द्र गुप्ता ने मेले का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष  देवेन्द्र पटैल, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष लाखन सिंह पटैल, मध्यप्रदेश लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष वीरेन्द्र गोस्वामी, सुरेन्द्र पटैल (मंझले भैया), डॉ. संजीव चांदोरकर,  दीवान शैलेन्द्र सिंह, चौ. चंद्रशेखर साहू,  मनोहरलाल साहू,  प्रदीप रघुवंशी, दिग्विजय सिंह,  दिनेश पटैल, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण और बड़ी संख्या में श्रद्धालु व प्रशासनिक अमला मौजूद था।
उदघाटन समारोह के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति सहित सभी अतिथियों ने नर्मदा जी का पूजन- अर्चन किया एवं विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा लगाई गई विकासमुखी प्रदर्शन का उदघाटन कर अवलोकन किया।

कोई टिप्पणी नहीं