पुलिस मना रही यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह, नियम तोड़ने पर सांसद प्रतिनिधि को फूल किया भेंट
सिवनी जिले में पुलिस यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह मना रही है, सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत घंसौर में पुलिस ने एसबीआई रोड के सामने बाइक और कार चालक को रोककर गुलाब के फूल भेंट किये।
वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी। जो बाइक चालक बगैर हेलमेट के बाइक चला रहे थे, उन्हें भी हैलमेट लगाकर गाड़ी चलाने की हिदायत दी।
इसी दौरान मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते के सांसद प्रतिनिधि जान सिंह पटेल को भी पुलिस ने रोका, और, गुलाब का फूल देकर समझाइश दी, इस दौरान सांसद प्रतिनिधि ने शर्मिंदगी महसूस करते हुए हेलमेट लगाने और नियमों का पालन करने का आश्वासन दिया।
कोई टिप्पणी नहीं