Breaking News

होशंगाबाद के बाबई में भूमाफिया सक्रिय, प्रशासन की आंखों पर अंधत्व का चश्मा

बाबई- 14 जनवरी 2020 (प्रवीण शर्मा)- होशंगाबाद जिले की बाबई के माखन नगर में भू माफिया सक्रिय।
     एक ओर मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश को भू माफिया के चंगुल से मुक्त कराने आन्दोलन चला रहे, वहीं होशंगाबाद जिले की बाबई तहसील में कई रसूखदार नेता शासकीय जमीनों पर अवेध कब्जा जमाये बैठे है। भू माफीया के हौसले इतने बुलंद है कि उन्हें प्रशासन का जरा भी खोफ नही है। भू माफिया अपनी मनमानी मर्जी चला रहै है और शासकीय भूमि पर कब्जा जमाए बैठे है।
बाबई ब्लॉक में ऐंसे कई मामले में है जिनमें लीज पर ली गयी जमीन की लीज समाप्त हो जाने के बाद भी भू माफिया कब्जा जमाए हुए हैं। वही बाबई तहसील के सिरबड़ रोड पर एक नेता का वर्षो से अवेध कब्जा है। ऐसा नही की प्रशासन को इसकी जानकारी नही, वावजूद इसके प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। प्रशासन द्वारा भू माफिया पर कार्यवाही न करना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है। अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ इन दबंग भू माफिया पर कोई कार्यवाही करते है या नही।
जल्द ही न्यूज एक्सप्रेस 18 बाबई के अवैध कब्जे धारी माफिया के नामों का खुलासा करेगा जिसमे कई राज नेताओ के नाम उजागर होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं