रायसेन के नयाखेड़ा में पीएलए सहभागी सीख, एवं क्रियान्वयन बैठक का आयोजन सम्पन्न
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य मातृ एवम शिशु के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है, बैठक का आयोजन आशा कार्यकर्ता पार्वती लोधी, सोनू वंसकार तथा सेहत सखी वर्षा लोधी ने करवाया।
बैठक में देवरी से आई आशा सहयोगी सारिका चौरसिया तथा उदयपुरा से आये ब्लाक कोडिनेटर शैलेन्द्र धाकड़ की मौजूदगी रही।
कार्यक्रम में ग्राम की कई महिलाओं ने हिस्सा लिया, बैठक में बताया गया की प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा की देखभाल कैसे करनी चाहिए, तथा किस प्रकार का पोषण आहार जैसे हरी सब्जी, दाल, फल आदि देना चाहिए।
वही उदयपुरा से आये ब्लाक कॉडिनेटर शैलेन्द्र धाकड़ ने बताया, की गाँव गाँव जाकर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करवाए जा रहें हैं, जिससे मातृ एवं शिशु के स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं