Breaking News

मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था का हाल बेहाल

गोटेगांव 12 जनवरी2020 (मनोज यादव)- देश की दशा और दिशा निर्धारित करने वाली शिक्षा आज कटघरे में खड़ी है। सरकारें बड़े-बड़े दावे करतीं है, और नारे दिए जाते हैं, पढ़ेगा इंडिया बढ़ेगा इंडिया, लेकिन सरकारी स्कूलों की स्थिति देखते हुए लगता है, कि कैसे पढ़ेगा इंडिया और कैसे बढ़ेगा इंडिया।
जब स्कूलों में शिक्षक ही नहीं तो फिर राष्ट्र का निर्माण करने वाले बच्चों को शिक्षित कौन करेगा।
नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम गौरतला की शासकीय माध्यमिक शाला एक शिक्षक के भरोसे चल रही है।
यहां पदस्थ एक मात्र शिक्षिका कोसा ठाकुर कहती है कि यदि शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होती है, तो अतिथि शिक्षकों को नियुक्त करना चाहिए।
यहां तीन क्लाशों में 99 बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते हैं, लेकिन उन्हें पढ़ाने के लिए सिर्फ एक ही शिक्षक नियुक्त है।
ग्राम सरपंच द्वारा भी उच्च शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में शिकायत की गई लेकिन कोई हल नहीं निकला।

कोई टिप्पणी नहीं