नरसिंहपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने मस्जिद कमेटी अध्यक्षों को सौपें नियुक्ति पत्र
नरसिंहपुर- 20जनवरी 2020 (आशीष दुबे)- जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं जिला सहकारी बैंक के प्रशासक पं.मैथिलीशरण तिवारी ने आज बैंक कार्यालय में वक़्फ़ जामा मस्जिद कंदेली, वक़्फ़ मस्जिद हनफिया एवं छोटी मस्जिद फ्लायम कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष जनाब नज़ीर खान, वक़्फ़ मस्जिद अध्यक्ष हनफिया जनाब हनीफ़ खान एवं वक़्फ़ छोटी मस्जिद फलायाम के नव नियुक्त अध्यक्ष बन्नू खान को उनकी नियुक्तियों के पत्र सौंपकर उनको बधाइयाँ प्रेषित की।
नई कमेटीयों अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों को कांग्रेस नेता डॉ संजीव चांदोरकर ने बधाइयाँ प्रेषित की इस अवसर पर कांग्रेस नेता शमसाद खान सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे।
नई कमेटीयों अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों को कांग्रेस नेता डॉ संजीव चांदोरकर ने बधाइयाँ प्रेषित की इस अवसर पर कांग्रेस नेता शमसाद खान सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं