तेंदूखेड़ा विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं के काटे कनेक्शन लोगों ने किया विद्युत कार्यालय का घेराव
विगत दिनों किसानों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिए। अब नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा में इन दिनों विद्युत विभाग चर्चाओं में बना हुआ है।
लगातार विद्युत बिलों में गड़बड़ी की शिकायत उपभोक्ताओं द्वारा की जा रही है, अनियमित बिजली बिलों के कारण उपभोक्ता परेशान हैं, शिकायतों का निराकरण ना होने की स्थिति में उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है।
तेंदूखेडा के वार्ड क्रमांक एक के वाशिंदों के बडी़ राशि के बिल आने पर उनके सुधार की बजाय बिभाग द्वारा विद्युत कनेक्शन काट दिये गए।कनेक्शन काटे जाने के विरोध में बड़ी संख्या में विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा कार्यालय का घेराव कर, बिल शीघ्र सुधार कर कनेक्शन पुनः जोडे जाने की मांग की।
कोई टिप्पणी नहीं