Breaking News

कैबिनेट मंत्री सुबुद्धानंद ने किया नवनिर्मित स्कूल भवन का उद्घाटन

मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त, मठ मंदिरों के सलाहकार समिति के अध्यक्ष, ब्रह्मचारी सुबुद्धानंद एवं मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष, नर्मदा प्रसाद प्रजापति ग्राम श्यामनगर पहुंचे।
जहां उन्होंने नव निर्मित शासकीय प्राथमिक शाला भवन का उद्घाटन किया।
ग्राम वासियों द्वारा नवनिर्वाचित कैबिनेट मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष का ढोल नगाडों पुष्प हारो के साथ स्वागत किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने अपने चिर परिचित अंदाज में कहा कि आश्रम घर है, तो फिर यह तो आंगन है, और आंगन में किसी चीज की कमी नहीं होना चाहिए, मेरे पास जो कुछ है वह गुरुदेव का दिया हुआ है।
ग्राम पंचायत श्यामनगर के लिए विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सड़क निर्माण हेतु 10 लाख रुपये, एवं नाली निर्माण हेतु 5 लाख रुपये की घोषणा की। ग्राम में तालाब सौंदर्यीकरण, मोटर पंप, ट्यूबवेल निर्माण की भी घोषणा की। वहीं ग्राम मवई में रोड निर्माण एवं हनुमान मंदिर टीन सेड हेतु राशि देने की घोषणा की।
विधानसभा अध्यक्ष से जब सवाल किया गया कि किसानों की फसलों का मुआवजा अभी तक शासन द्वारा नहीं दिया गया है, इस पर प्रजापति ने मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए क्या कहा आइये सुनते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं