Breaking News

ग्राम बगासपुर में हुआ अनूठा प्रयोग छप्पन लोगों द्वारा बनाये गए छप्पन भोग, लगाया भगवान को भोग

गोटेगांव- मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के ग्राम बगासपुर में पिछले 8 दिनों से चल रहे माता गिरजा महा महोत्सव में कई इतिहास रच दिए हैं उनमें से एक रहा आज का छप्पन लोग छप्पन भोग कार्यक्रम, महा महोत्सव के अंतर्गत श्री देव मुरलीधर और रथ यात्रा के माध्यम से  देवी राजराजेश्वरी और बाला त्रिपुर सुंदरी माता को छप्पन भोग का कार्यक्रम था छप्पन भोग का कार्यक्रम यूं तो अनेक स्थानों पर होता ही रहता है पर छप्पन जोड़ें ( पति पत्नी) मिलकर एक समय में छप्पन चूल्हे जलाकर छप्पन भोग बनाएं और ताजा ताजा भगवान को भोग लगाएं ऐसा ना तू कभी देखा ना तो सुना ही गया था, देखना सुनना तो दूर इसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की थी परंतु आज प्रातः काल से ही देव मुरलीधर मंदिर का परिसर छप्पन  जोड़ों से गुलजार हो गया था देखते ही देखते  छप्पन चूल्हे जल गए और छप्पन सेट बर्तनों में छप्पन  व्यंजन बनाए जाने लगे ऐसा लगता था मानो भगवती अन्नपूर्णा स्वयं उपस्थित होकर भगवान के लिए अनेक रूप धारण कर व्यंजन बना रही हो उत्साह और उमंग ऐसा की समेटे ना सिमटे और श्रद्धा ऐसी कि उमड़ती ही जाए छप्पन व्यंजन की जगह कुल 100 के करीब व्यंजन बन गए और जब पूज्य पाद शंकराचार्य ने भगवान की झांकी के सामने कांसे की छप्पन थालियो में परोसे गए छप्पन व्यंजनों और अन्य व्यंजनों में तुलसी दल डालकर भोग का मंत्र पढ़ा तो उपस्थित लोगों को रोमांच हो आया हजारों लोगों ने ऐतिहासिक क्षण को अपनी स्मृतियों में संजोया गांव के लोग इस बारे में ही चर्चा करते देखे गए भोग के लिए परोसे गए व्यंजनों के नाम यह है। बर्फी दूध, पाक कचोरी, मंगोड़ी, रसगुल्ला, लोंग लता, कड़ी दाल ,बड़ा, सूजी का हलवा, दाल चावल, मठरी, सेव नमकीन, खीर, चिप्स, सलोनी, बूंदी, मटर पनीर, मूली गुजिया, नमकीन, सूजी, खोवे का हलवा, आटा कचोरी, वाटी, मगज के लड्डू, रसमलाई, भजिया, लस्सी, पूड़ी, मटर के आलू बंडे, खीर, मोदक ,चंद्रकला पपड़ी, भात, बर्फी, मोदक, लड्डू , रबड़ी, पापड़, पान, शीरा, मखाने की मलाई खीर, मीठे भजिया, आलू मटर त्रिकोण मीठा, पराठे, फैनी, काजू कतरी, दही बड़े, घेवर, मालपुआ, दलिया, मगज बीज आदि व्यंजन बनाए गए जिन लोगों ने इस अभूतपूर्व कार्यक्रम में व्यंजन निर्माण किया उनके नाम इस प्रकार है!!
पंडित रामसहाय तिवारी माधव दुबे मनीषा दुबे भारती मिश्रा राजकुमार शास्त्री मधु अवस्थी रागिनी मिश्रा माधुरी मिश्रा रेखा शर्मा कुसला दुबे अंजली पांडे रमा पांडे उमा पांडे रामसेवक तिवारी राजाराम तिवारी नरेंद्र पांडे आशीष तिवारी रमा तिवारी आरती तिवारी इंद्र कुमारी दुबे वंदना मिश्रा लता तिवारी राजकुमार तिवारी पद्य नाम द्विवेदी पंडित शारदानंद द्विवेदी मुकेश उमाशंकर चुन्नी मुखरैया सुनील संजय उपाध्याय अनूप उपाध्याय विजय शर्मा संतोष उपाध्याय रितेश अवस्थी सचिन तिवारी राजकुमार जी शर्मा रेखा शर्मा छाया तिवारी आभा मिश्रा ज्योति गर्ग अनुपमा चौबे गिरजा शर्मा शोभा पांडे देवकी बाई रानू दुबे नरेंद्र पांडे ज्योति दुबे पांडेय नरवारा इंद्रमणि तिवारी प्रभा मिश्रा राम सजीवन शुक्ला अनुपमा तिवारी अंजू दुबे इंदु दुबे उमा विष्णु दत्त दुबे आस्था पंकज शुक्ला

कोई टिप्पणी नहीं