सहजता शांति की जन्मदायी है, श्री श्री बाबा श्री
श्री बाबा श्री का अवतरण दिवस हर वर्ष उनके अनुयाई बड़े ही धूमधाम और सहजता से मनाते हैं।
वैसे तो श्री बाबा श्री के कई धाम है लेकिन बगासपुर का अपना एक अलग महत्व है, बगासपुर स्थित सत्य सरोवर जो कि आसन जी श्री निर्विकार पथ का मुख्यालय है। यहां निर्विकार पथ को मानने वाले भक्त दूर दूर से बड़ी संख्या में आते हैं।
श्री बाबा श्री के शिष्य, और श्री निर्विकार पथ के पथिक, यहां आकर सुख शांति और उन्नति का अनुभव प्राप्त करते हैं।
श्री बाबा श्री को अपना धर्म गुरु मानने वाले केंद्रीय पर्यावरण और संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल कहते हैं, कि आज मैं जो भी हूं वह अपने गुरु की कृपा से ही हूं।
न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन के लिए व्यूरो रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं