कमलनाथ सरकार ने किया 4581 किसानों का कर्जा माफ
कृषि मंत्री सचिन यादव एवं वित्त मंत्री तरुण भनोट की अध्यक्षता में आयोजित इस कर्जमाफी कार्यक्रम के दूसरे चरण मैं एक लाख तक के कर्ज माफ किए।
4581 किसानों का 33.75 करोड़ रुपये कर्ज माफ कर कृषि मंत्री सचिन यादव ने किसानों को कर्ज माफी के प्रमाण पत्र सौंपे।
किसान कर्ज माफी कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति, राज्यसभा सांसद विवेक तंखा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, गाडरवारा विधायक सुनीता पटेल, तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा आदि मौजूद रहे।
मीडिया से बात करते हुए सचिन यादव ने कहा कि दूसरे चरण में हम प्रदेश के 10 लाख किसानों का कर्ज माफ कर रहे हैं, जिनका दो लाख से अधिक कर्ज बकाया है और पहले चरण में जो किसान छूट गए हैं उनकी भी कर्ज माफी सुनिश्चित की जाएगी।
कमलनाथ सरकार खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए बचनबद्ध हैं।
शिवराज सरकार के कार्यकाल में यूरिया घोटाले पर कृषि मंत्री ने कहा कि शिवराज सिंह के खास लोग यूरिया उत्पादन के कार्यों में लगे हुए थे, और गुणवत्ता हीन उर्वरक किसानों को बेच कर उनके साथ छलावा कर रहे थे, हमने उन पर भी लगाम कसने का काम किया है।
शुद्ध के खिलाफ युद्ध के मंत्र के साथ उनके सैंपलिंग की कार्रवाई करते हुए कई उत्पादन को बैन कर ब्लैक लिस्टेड किया है, साथ ही उन पर कानूनी कार्यवाही भी की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं