Breaking News

अवैध रेत माफियाओं पर प्रशासन की कार्रवाई, 8 डंपर जप्त

मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के आदेश पर पूरे प्रदेश में रेत माफियाओं पर प्रशासनिक अधिकारियों एवं राजस्व विभाग के द्वारा कड़ी कार्रवाई जारी है।
जिसके चलते विगत दिवस रात को नरसिंहपुर जिले के रेत घाटों पर भी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दबिश दी गई।
इस में मुख्य रूप से नरसिंहपुर कलेक्टर, एसपी, एसडीएम सहित पुलिस बल भी शामिल रहा।
गोटेगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नर्मदा घाटों से कलेक्टर, एसपी, एसडीएम सहित गोटेगांव पुलिस ने सयुंक्त कार्यवाही कर 8 डम्फर जप्त किये।
हालाँकि कुछ डम्फर मालिकों का कहना है कि हमारे डम्फर पेट्रोल पंप पर खाली खड़े थे, फिर हमारे डंफरों को थाने क्यों लाया गया।
नरसिंहपुर अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर ने कहा, कि अवैध उत्खनन को लेकर प्रशासन पहले से ही सख्त है, जहां भी शिकायत मिलती है वहां पर कार्यवाही की जा रही हैं, जो लोग नर्मदा नदी के अंदर से मोटर बोट, मशीन लगाकर अवैध खनन कर रहे हैं, उन पर प्रशासन सख्त निगरानी रख रहा है।
शासन का प्रयास है कि नर्मदा नदी से अवैध उत्खनन पूर्णतः बंद हो, इसलिए लगातार अवैध उत्खनन रोकने के लिए कार्रवाई जारी रहेगी।
गोटेगांव थाना प्रभारी प्रभात शुक्ला ने कहा कि प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई, और अवैध उत्खनन को नियंत्रण में लाने के लिए यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। नर्मदा नदी में मशीन द्वारा अगर अवैध खनन होता है, तो उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं