Breaking News

प्रधानमंत्री आवास योजना का पात्र हितग्राहियों को नहीं मिल पा रहा लाभ, दबंगों ने बनाये तीन तीन मकान

एक और जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संपूर्ण भारत में आवास योजना के तहत पक्के मकान बनवाए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर नगर परिषद तेन्दूखेडा में रहने वाले लोगों को आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
जो वास्तविक पात्र परिवार हैं वह झुग्गी झोपड़ियों में रहने को मजबूर हैं, बरसात एवं गर्मी के समय में ताल पत्री एवं घासफूस डालकर झुग्गी झोपड़ियों में जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
बरसों से रह रहे पात्र हितग्राही जिनका तेन्दूखेडा में वोटर लिस्ट में नाम होने के साथ राशन कार्ड, आधार कार्ड होने के बावजूद आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा हैं।
तेन्दूखेड़ा के वार्ड क्रमांक 11 में दबंग व्यक्ति तीन तीन मकान बनाए हुए हैं, और गरीब पन्नी डालकर गुजर वसर कर रहे हैं। इन अवैध दबंग कब्जा धारियों पर कब चलेगा प्रशासन का बुलडोजर।
वही अगर बात करें तेन्दूखेडा नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 8 की, जहां विभिन्न भागों में खाली शासकीय भूमि पर अपनी झोपड़ी बनाकर रह रहे लोग, आश लगाए बैठे है, कि उन्हें भी पक्का आवास मुहैया होगा।
लेकिन अभी तक आवास ना मिल पाने के कारण चेहरे पर मायूसी देखी जा रही है।

नगर परिषद क्षेत्र में कई अपात्रों ने योजना का लाभ लेकर आलीशान मकान बना लिए हैं, पात्र हितग्राहियों को आज तक योजना का लाभ नहीं मिला।
नगर परिषद द्वारा सूची सक्षम वरिष्ठ अधिकारियों के पास भेजी गई थी, लेकिन जांच के दौरान इनमें बहुत से ऐसे परिवार पाए गए जो अधिकारी कर्मचारी पार्षदों और सक्षम व्यक्तियों के हैं, जिस कारण सूची आगे नहीं बढ़ पा रही है।
पांच सौ से अधिक भूमिहीन आवासहीनों के पट्टे भी 2 वर्ष पूर्व समारोह पूर्वक दिए गए थे लेकिन उक्त पात्र हितग्राही पट्टा रूपी झुनझुना लेकर आज भी भटक रहे हैं, और अधिकारियों का मुंह ताक रहे हैं।
इसके अलावा नगर परिषद तेन्दूखेडा के कुछ कर्मचारियों द्वारा शासकीय जमीन पर कब्जा कर पट्टे जारी करा लिये, एवं आलीशान मकान बना लिया यहां तक की भूमि पर अपने अपने घरों तक सीसी रोड का निर्माण दी करा लिया है, वहीं पात्र हितग्राही गंदगी एवं कीचड़ मैं रहने को मजबूर है।

कोई टिप्पणी नहीं