Breaking News

गोटेगांव किसानों ने अपनी 11 सूत्रीय मांग को लेकर अनुविभागीय अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

यूट्यूब लिंक https://youtu.be/V7DvmjSVi_k
गोटेगांव कृषक कमलेश शर्मा के नेतृत्व में किसानों ने वाहन रैली निकालकर अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर गोटेगांव तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
किसानों का कहना था कि वर्तमान में किसान अपने आप को असहाय महसूस कर रहा है, किसान की आय का खेती मात्र एक साधन है, लेकिन बढ़ती लागत और पर्याप्त सुबिधायें ना मिलने, और उपज का पर्याप्त मूल्य ना मिलने से, किसानों की स्थिति दयनीय होती जा रही है।
किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि जो वादे कमलनाथ सरकार ने किए थे वह वादे जल्द पूरे किए जाएं जिनमें किसानों का 200000 तक का कर्ज माफ ब्याज सहित जल्द भुगतान किया जाये।
गोटेगांव में मटर एवं गुड़ के लिए मानक मंडी बने जिससे किसानों को उचित मूल्य मिल सके।
किसानों का कहना है कि गेहूं एवं चना विक्रय के 6 माह पूर्ण होने के बाद भी बोनस की राशि अभी तक प्राप्त नहीं हुई है, ऐसी ही 11 मांगों को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन सौंपते हुए किसानों ने कहा कि यदि उनकी मांगों पर जल्द सुनवाई नहीं की गई, तो किसान उग्र विशाल धरना देने मजबूर होंगे

कोई टिप्पणी नहीं