उज्जैन सड़क हादसे में तीन घायल, बस ने मारी बाइक सवार को टक्कर एक की हालत गंभीर
निजी यात्री बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, तीन लोग घायल, एक की हालत नाजुक, घौसला गांव राघवी थाना क्षेत्र की घटना।
हम बात कर रहे हैं उज्जैन जिले के गांव घौंसला कि जहां बिजली विभाग के सामने तेज गति से महिदपुर से उज्जैन जा रही पल्लवी ट्रांसपोर्ट की यात्री बस क्रमांक एम पी 13 पी 0696 ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी।
बाइक पर 3 लोग सवार थे जो घायल हो गए घायलों को हंड्रेड डायल की मदद से ग्रामीणों ने घट्टीया के उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
जिसमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है।
वही घट्टीया उप स्वास्थ्य केंद्र के बी एम ओ अनुज कश्यप ने बताया कि हंड्रेड डायल के माध्यम से घायलों को स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है।
घायलों में मोहन लाल निवासी पलवा, गोकुल सिंह निवासी बिछियाखेड़ी और रतनलाल बताये जा रहे है, अभी इनका उपचार घट्टीया उप स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है, घायलों में एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं