Breaking News

साइकिल चला कर दिया पर्यावरण सुरक्षा का संदेश, कमिश्नर एसपी एएसपी हुए शामिल

सागर जिले के कमिश्नर, एसपी, एएसपी, सीईओ ने साइकिल चला कर दिया पर्यावरण सुरक्षा का संदेश
सागर जिले के नगर निगम कमिश्नर आर पी अहिरवार, एस पी अमित सांघी, ए एस पी राजेश व्यास, आर आई महोदय, स्मार्ट सिटी सी ई ओ, पुलिस बल सागर के साथ साइकिल चलाकर पर्यावरण बचाओ के नारों के साथ रैली निकाली।
नगर निगम अधिकारी कर्मचारी, प्रकृति प्रेमी ग्रुप, रेगुलर साइकिलिस्ट के साथ साइकिल चलाओ पर्यावरण बचाओ के नारो के साथ एक साइकिल रैली निकालकर सागर शहर को प्रदूषण से मुक्त रखने संकल्प लिया।
रैली के माध्यम से बताया गया कि वाहनों की आवाजाही कम होगी तो कोलाहल से मुक्ति मिलेगी, जिसे लोग एक सराहनीय प्रयास बता रहे है।
साइकलिंग के दौरान कमिश्नर ने कहा, कि यदि सप्ताह में एक दिन भी हम सभी वाहनों के बजाय साइकिल का प्रयोग करे तो पर्यावरण को बचाने एवं प्रदूषण को कम करने में बहुत सहायक सिद्ध होगा।
साइकिल रैली का श्रेय कमिश्नर ने सागर के युवा प्रकृति प्रेमी महेश तिवारी को दिया, उन्होंने कहा कि महेश तिवारी एवं उनकी टीम समय-समय पर पर्यावरण को बचाने के लिए बिभिन्न तरीकों से आवाज उठाते रहते हैं, जिसके लिए वह धन्यवाद के पात्र हैं।

कोई टिप्पणी नहीं