6 साल की बच्ची से पहले बलात्कार फिर हत्या, बरमान थाने का मामला
कड़े कानूनों के वाबजूद भी अपराधियो में कानून का डर नहीं है, और मासूमों से दुष्कर्म कर हत्या जैसी घिनौनी घटनाएं आये दिन सामने आ रही है।
ताजा मामला नरसिंहपुर जिले के चावरपाठा के अंतर्गत टोला गांव का है, जहां कल एक 6 वर्षीय मासूम अचानक घर से लापता हो गई थी, जिसकी सूचना घरवालों ने कल ही पुलिस को दे दी थी, शिकायत के आधार पर बरमान पुलिस ने कल से ही बच्ची की तलाश प्रारंभ कर दी थी।
तलाशी के दौरान मासूम बच्ची का शव गांव के नजदीक ही एक खेत में नग्न अवस्था में मिला, पुलिस की माने तो बच्ची के साथ पहले बलात्कार किया गया और फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई।
दुष्कर्म का यह कृत्य पता लगते ही लोगों में आक्रोश है, और शीघ्र ही अपराधियों को पकड़ने की मांग भी जोर पकड़ने लगी है, हालांकि मौके पर पुलिस अधीक्षक ने पहुंचकर मामले को जांच में लिया है, पुलिस टीम अपराधी की तलाश में जुट गई है।
कोई टिप्पणी नहीं