गोटेगांव में मनाई गई गुरु नानक जयंती किया महा प्रसाद का वितरण
गुरु नानक जयंती के पावन अवसर पर स्थानीय झूलेलाल सिंधी गुरुद्वारा गोटेगांव में, पूज्य सिंधी पंचायत एवं सिंधी नवयुवक मंडल के तत्वाधान में गुरु नानक जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।
गुरु नानक जयंती के शुभ अवसर पर प्रात:काल में प्रभात फेरी निकाली गई। इस अवसर पर झूलेलाल सिंधी गुरुद्वारा में अखंड पाठ साहिब का आयोजन किया गया।
अंतिम दिवस पूर्णिमा के अवसर पर अखंड साहिब का पाठ शब्द कीर्तन के पश्चात भोग लगाया गया, तदुपरांत शीतल दास सिंधी धर्मशाला में लंगर महाप्रसाद का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से दादा खेमचंद दासवानी, श्यामूमल वाधवानी, राजू मुलानी, घूरना मल माधवानी, कैलाश दरयानी, गिरधारी धामेचा, डेटा मल दासवानी एवं महिला इकाई समिति की अध्यक्ष रुकमणी बालानी, श्रीमती कविता दासवानी, श्रीमती सुनीता सुखवानी, माया मुलानी सहित बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोग उपस्थित रहे।
न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन के लिए गोटेगांव से आशीष साहू की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं