Breaking News

रामजन्म भूमि विवाद सुलझने की खुशी में राजपूत क्षत्रिय सभा ने की नर्मदा जी की महा आरती

अयोध्या के 490 वर्ष पुराने रामजन्म भूमि, बाबरी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है, सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बैंच ने रामलला विराजमान को विवादित भूमि का मालिकाना हक देते हुए सरकार को तीन महीने में ट्रस्ट बनाकर मंदिर निर्माण का आदेश दिया है।
सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के बाद हिन्दू मुस्लिम दोनों पक्षों ने फैसले का स्वागत किया। 70 वर्ष से चल रहे मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाकर विवाद को हमेशा के लिए ख़त्म कर दिया।
देश में अमन चैन, शान्ति के लिए गोटेगांव के मुआर घाट में राजपूत क्षत्रिय सभा द्वारा सोमवार को मां नर्मदा की विशाल महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें राजपूत क्षत्रिय सभा एवं नर्मदा आरती समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
महा आरती में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों ने हिस्सा लिया, महिलाओं ने मां नर्मदा मैं दीप अर्पित किए, इसके पश्चात राजपूत क्षत्रिय सभा द्वारा मां नर्मदा की आरती की गई
गोटेगांव के मुआर घाट से न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन के लिए मोहन सिंह राजपूत की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं