Breaking News

महाराष्ट्र में सियासी उठापटक, शिवसेना ने भाजपा से तोड़ी 30 साल पुरानी दोस्ती

मुंबई। अब महाराष्ट्र में सियासी तस्वीर साफ होती दिखाई दे रही है। महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस की त्रिशंकु सरकार बन सकती है।भाजपा और शिवसेना की सियासी खींचतान से दोनों दलों के 30 साल पुराने गठबंधन को खत्म करने की कगार पर पहुंचा दिया है। शिवसेना को समर्थन देने के लिए एनसीपी ने शर्त रखी थी कि वह एनडीए से नाता तोड़ ले।
मोदी सरकार में शिवसेना से मंत्री अरविंद सावंत ने ऐलान कर दिया है कि वे मोदी सरकार से इस्तीफा देंगे। अरविंद सावंत ने ट्वीट कर कहा कि मैं झूठे माहौल में नहीं रह सकता, इसलिए मैं केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं। महाराष्ट्र में सियासी घटनाक्रम का पल-पल का अपडेट- - संजय राउत उद्धव ठाकरे से मिलने मातोश्री पहुंचे।
- कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा- अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।
- प्रफुल्ल पटेल ने कोर बैठक से पहले कहा, महाराष्ट्र में रोज कुछ बदल रहा है। टीवी में अटकलें लग रही हैं। सरकार पर बोलना जल्दबाजी। सरकार पर फैसला लेना आसान नहीं।

कोई टिप्पणी नहीं