गोटेगांव बिलवार का बगीचा में विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने किया रावण का पुतला दहन
मुख्य कार्यक्रम बिलवार के बगीचा में आयोजित हुआ, जहां प्रसिद्ध देवी गीत गायक मनीष अग्रवाल ने भजनों की प्रस्तुति दी।
असत्य पर सत्य की जीत, बुराई पर अच्छाई की विजय के पर्व, दशहरा के अवसर पर रात्रि 12 बजे, बुराई के प्रतीक रावण का पुतला दहन किया गया।
नगरपालिका अध्यक्ष मालती मुकेश बिलवार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में गोटेगांव बिधायक और विधानसभा अध्यक्ष एन पी प्रजापति ने रावण का पुतला दहन किया।
भजनों के जगराते में गायक मनीष अग्रवाल ने देवी भजनों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
मनीष अग्रवाल की गायकी को सुनने, गोटेगांव सहित आसपास के सभी गांव के, हजारों की संख्या में लोग, बिलवार के बगीचा में शाम से ही जुटना प्रारम्भ हो गए थे।
रावण के पुतला दहन के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यक्रम में उपस्थित मीडिया कवरेज के लिए आये पत्रकारों का शाल भेंट कर सम्मान किया।
न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन व्यूरो गोटेगांव
कोई टिप्पणी नहीं