Breaking News

गोटेगांव राजपूत क्षत्रिय सभा का दशहरा मिलन एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम संपन्न

गोटेगांव- शक्ति और साधना का पर्व दशहरा गोटेगांव नगर में धूमधाम से मनाया गया, दशहरा पर्व के अवसर पर राजपूत क्षत्रिय सभा द्वारा, दशहरा मिलन समारोह एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन, मुआर जमुनिया रोड स्थित पारस गार्डन में आयोजित किया गया।
जिसमें गोटेगांव क्षेत्र के सभी गांव से राजपूत बंधु उपस्थित रहे।
राजपूत क्षत्रिय सभा के तत्वावधान में विगत 15 वर्षों से दशहरा पर्व पर दशहरा मिलन समारोह एवं शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है
 कार्यक्रम के आरंभ में सभा के अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा भगवान श्री राम के चित्र एवं अस्त्र शस्त्रों का पूजन अर्चन किया गया।
कार्यक्रम में मीडिया कवरेज के लिए आए पत्रकारों को राजपूत सभा द्वारा सम्मानित किया गया, नगर पालिका सीएमओ मौसम पालेवार अपनी एक अलग छवि के लिए जाने जाते हैं, उन्हें राजपूत क्षत्रिय सभा द्वारा सम्मानित किया गया, वही पुलिस विभाग की ओर से उपस्थित आरक्षक भास्कर पटेल को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न राजपूत बंधुओं ने मंच पर अपने विचार रखें।
राजपूत क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष इंद्र भूषण सिंह ने अपने पद से कार्यमुक्त होने की इच्छा जाहिर की, जिसमें समस्त राजपूत बंधुओं द्वारा सर्वसम्मति से, अगले 1 वर्ष के लिए ठाकुर वीरेंद्र सिंह शिवनी वाले मुन्ना भैया को, कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में राजपूत बंधु उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख ठाकुर इंदु भूषण सिंह मानेगांव, ठाकुर वीरेंद्र सिंह शिवनी, शक्ति सिंह राजपूत गोटेगांव, जगदीश सिंह राजपूत नादिया, मलखान सिंह उमरिया, द्वारका सिंह चंदली, रंजीत सिंह वकोरी, सिद्धार्थ सिंह मानेगांव, सुरेंद्र सिंह राजपूत, कुम्हड़ाखेड़ा,
संदीप सिंह टिकरी, विमलेश राजपूत नादिया, राजू राजपूत कमोद, प्रवीण सिंह चंदली, आलोक सिंह राजपूत पथरोड़ा, जयंत सिंह राजपूत उमरिया, मोहन सिंह राजपूत बगासपुर, सूर्य प्रताप सिंह, राजेश राजपूत गोटेगांव, मयंक राजपूत सिवनी, राजेंद्र सिंह चंदली, महेश्वर सिंह बकोरी,
सहित बड़ी संख्या में राजपूत सभा के सदस्य एवं क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे।
गोटेगांव से मोहन सिंह राजपूत के साथ न्यूज एक्सप्रेस एटीन व्यूरो गोटेगांव

कोई टिप्पणी नहीं