Breaking News

श्रीधाम दुर्गा उत्सव समिति गोटेगांव द्वारा अनोखा भंडारा 10 हजार लोगों को कराया भोजन

गोटेगांव नगर में दशहरा के अवसर पर देवी पंडालों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
लेकिन जनपद पंचायत प्रांगण का भंडारा आकर्षण का केंद्र रहा। श्रीधाम दुर्गा उत्सव समिति द्वारा जनपद प्रांगण में देवी मां की स्थापना की गई थी
नवरात्रि के महापर्व पर प्रदेश भर में जगह-जगह माता रानी के पंडालों में कार्यक्रमों की धूम रही।
नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव नगर में विभिन्न स्थानों पर भंडारे किए गए, और संगीतमय देवी गीत के आयोजन भी किए गए, लेकिन श्रीधाम दुर्गा उत्सव समिति द्वारा अलग हटकर अनोखा भंडारा किया गया।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी माता रानी को दसवें दिन 15 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया।
यहां के भंडारे की खासियत यह रही कि जिस प्रकार शादी विवाह में डिनर या रिसेप्शन पार्टी दी जाती है, उसी प्रकार से भंडारे का आयोजन किया गया।
दशहरा पर हजारों की संख्या में उमड़े मां के भक्तों के जनसैलाब को बड़े ही सुंदर तरीके से श्रीधाम दुर्गा उत्सव समिति द्वारा खाना खिलाया गया।
भंडारे में खाना खाने आए लोगों ने बताया कि ऐसा भंडारा सिर्फ़ शादी विवाह में देखने को मिलता है।
श्रीधाम दुर्गा उत्सव समिति द्वारा एक और भंडारे का आयोजन किया जा रहा था, तो वहीं दूसरी ओर देवी भजनों की प्रस्तुति का कार्यक्रम भी चल रहा था।
देवी भजनों के कार्यक्रम की चर्चा इसलिए भी जरूरी है, की मजदूरी करके अपने परिवार को चलाने वाले एक मजदूर के बेटे जिसकी उम्र 6 बर्ष है, और वह देख नहीं सकता।
लेकिन उसके कंठ में सरस्वती का वास है, उस नन्हे बालक ने आर्केस्ट्रा में देवी गीत प्रस्तुत किये। जिसमें माता के भक्त 6 साल के नन्हे सूरदास बालक के देवी भजनों पर जमकर झूमे।
गोटेगांव से न्यूज एक्सप्रेस एटीन की खास रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं