रसोई गैस से भरा ट्रक पलटा, बाल बाल बची ट्रक ड्राइवर की जान- विशाल रजक की रिपोर्ट
दमोह- गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा
सागर जबलपुर मार्ग के लमतीनाला की टेक पर बुधवार गुरुवार की रात को रसोई गैस सिलेंडरों से भरा भोपाल जा रहा एक ट्रक 11केवी विधुत लाईन से टकरा गया, गनीमत रही कि चालक हादसे में बाल बाल बच गया। बताया जाता है कि आयशर ट्रक क्रमांक MP20 GB 8088 में रसोई गैस सिलेंडर भरे हुए थे, जो कि जबलपुर से भोपाल जा रहा था यह ट्रक लमतीनाला की टेक के समीप बगदरी जाने वाली 11 KV विधुत लाईन से टकरा गया, जिससे चालक अरविंद ट्रक से कूद गया जानकारी मिलने पर स्थानीय नागरिकों ने मौका स्थल पर पहुंचकर चालक की मदद की।
दमोह तेन्दूखेड़ा से विशाल रजक की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं