Breaking News

कमलनाथ सरकार के विरोध में भाजपा ने निकाली दोपहिया वाहनों की शव यात्रा

गाडरवारा- आगामी 14 अक्टूबर को प्रदेश के मुखिया कमलनाथ का नरसिंहपुर जिले का दौरा कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री के दौरे से पूर्व भारतीय जनता पार्टी कमलनाथ को घेरने की फिराक में है।
नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में प्रदेश सरकार के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा बैलगाड़ी यात्रा निकाली गई।
वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्यों ने, भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे के नेतृत्व में, व पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटैल की उपस्थिति में, काँग्रेस सरकार के खिलाफ बेरोजगार सम्मेलन, और बैलगाड़ी यात्रा व दो पहिया वाहनों की शवयात्रा निकाली।
इसके साथ ही भैंस पर कलंक नाथ लिखकर कमलनाथ का विरोध किया।
जिस प्रकार पेट्रोल डीज़ल के दाम बढ़ाये जा रहे है, उसका विरोध करते हुए युवा बैलगाड़ी पर बैठकर शहर में घूमे, और दुपहिया वाहनों को शवयात्रा का रूप देकर घुमाया गया।
युवामोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा ये लँगड़ी लूली सरकार हर वर्ग को धोखा देने का काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि शर्म आनी चाहिए राहुल गाँधी को जिन्होंने चुनाव के समय किसानों के मंच से कहा था, कि 10 दिन में अगर किसानों का 2 लाख का कर्ज़ा माफ नहीं किया, तो हम 11 वे दिन मुख्यमंत्री बदल देंगे।
10 दिन तो दूर 10 माह बीत जाने पर भी किसानों का कर्ज माफ नहीं किया गया है, और कमलनाथ सरकार विकास का ढिंढोरा पीट रही है।
अभिलाष पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने, प्रदेश के युवाओं को गाय भैंस चराने, और बेंड बजाने का काम कराने को, स्किल डेवलप मेंट का नाम दिया, और स्वयं अपने बेटे को संसद भवन भेजा।
उन्होंने कहा कि कमलनाथ को ना तो प्रदेश के विकास की चिंता है, ना ही युवाओं की चिंता है, और ना ही किसानों के प्रति कोई संवेदना है, वह सिर्फ अपने परिवार और हितेषियों की भलाई में लगे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं