Breaking News

भंडारे में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, भरता बाटी का लिया लुफ़्त

नरसिंहपुर- केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल एक दिवसीय प्रवास पर नरसिंहपुर पहुंचे।
जहां वह नरसिंहपुर के ब्रह्मकुंड घाट पर आयोजित सार्वजनिक भोज में सम्मिलित हुए, भोज में उन्होंने जमीन पर बैठकर दोना पत्तल मैं पारंपरिक भरताबाटी का जमकर लुफ्त उठाया, और खुद भी सैकड़ों लोगों को अपने हाथों से परोस कर भोजन कराया।
मीडिया से बात करते हुए पर्यटन मंत्री ने कहा, कि हम सभी को राम जन्मभूमि के जल्द फैसले का इंतजार है, सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के बाद आगे की रणनीति तय होगी। वहीं प्रदेश की कमलनाथ सरकार की कार्यशैली को जनहित विरोधी बताते हुए कहा, कि उनकी कार्यशैली जनता के हित में नहीं है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए प्रहलाद पटेल ने कहा कि, मैं भले ही एक लंबे अरसे से स्वच्छता अभियान से जुड़ा हुआ हूं, लेकिन मुझसे ज्यादा अधिक प्रतिबद्धता के साथ मोदी जी स्वच्छता के प्रति संकल्पित हैं।
उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी नशे से मुक्त हो यह हमारा संकल्प है, लेकिन इसके लिए खुद को भी नशे से दूर रखना होगा, और नैतिक धरातल पर इन चीजों को लागू करना ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की कोशिश है, जिसके लिए हम सभी प्रतिबद्ध भी हैं।
न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन व्यूरो नरसिंहपुर

कोई टिप्पणी नहीं