Breaking News

जुआ खिलाने से रोकने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल

नरसिंहपुर के गोटेगांव थाना अंतर्गत 52 पत्तों के खेल को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष।
गोटेगांव थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुरदई में खुलेआम चल रहे जुआ फड़ को लेकर गांव के ही एक ग्रामीण द्वारा आवाज उठाना महँगा पड़ गया।
जुआ फड़ चलाने वाले लोगों ने ग्रामीण एवं उसके परिवार के साथ लाठी, डंडे, तलवार से हमला कर दिया, जिसमें 4 लोग बुरी तरह घायल हो गए।
घायलों में नरवदी पटेल, गिरवर सिंह, अर्जुन, हेमंत को घायल अवस्था में गोटेगांव शासकीय प्राथमिक चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जबलपुर रेफर कर दिया।
दूसरे पक्ष का कहना है कि विवाद पैसों के लेनदेन के वजह से हुआ।
वहीं घायल पक्ष का कहना है कि विवाद जुआ खिलाने से रोकने को लेकर हुआ, गोटेगांव थाना प्रभारी प्रभात शुक्ला का कहना है कि विवाद पुराने पैसों के लेनदेन की वजह से हुआ दोनों पक्षों द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
पुलिस द्वारा आईपीसी एक्ट की धारा 294, 323, 506, एवं 34 के तहत मामला कायम करते हुए मामला जांच में लिया है। एवं जबलपुर हॉस्पिटल से रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं